Assam Election 2021: BokaKhat में बोले PM Modi, असम में फिर बनेगी BJP सरकार | वनइंडिया हिंदी

2021-03-21 123

Prime Minister Narendra Modi, while addressing an election rally in Bokakhat for the Assam Legislative Assembly elections on Saturday, said that the BJP's double engine government in Assam has developed a lot in the last five years. He said that for the second time a BJP government will be formed in the state. During this time, he compared the work of the Congress government before the BJP government to the BJP government. The PM said that we worked hard to fulfill our election promises.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को असम विधान सभा चुनावों के लिए बोकाखाट में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि पिछले पांच साल में असम में बीजेपी की डबल इंजन की सरकार ने खूब विकास किया है. उन्होंने कहा कि दूसरी बार राज्य में बीजेपी की सरकार बनेगी. उन्होंने इस दौरान बीजेपी सरकार से पहले की कांग्रेस सरकार के कामकाज की तुलना बीजेपी सरकार से की. पीएम ने कहा कि अपने चुनावी वादों को पूरा करने केलिए हमने ने जी जान से मेहनत की.

#AssamElection2021 #PMModi #Bokakhat

Videos similaires